राजेश ने जमा करवाया परचा

By: Jun 1st, 2022 12:01 am

नारायणगढ़ नगर पालिका चुनाव को वार्ड-6 से मैदान में कूदे

नारायणगढ़, 31 मई (निसं)

नगरपालिका नारायणगढ़ के चुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन मंगलवार को वार्ड 6 से सदस्य पद (पार्षद) के लिए राजेश कुमार पुत्र विद्या सागर ने नामांकन.पत्र दाखिल किया है। नगरपालिका चुनाव के एआरओं एवं तहसीलदार दिनेश सिंह को राजेश कुमार ने अपना नामांकन.पत्र सौंपा। बता दें कि नगरपालिका नारायणगढ़ के अध्यक्ष और सभी 15 वार्डों के सदस्यों के चुनाव के लिए 19 जून को मतदान होगा और 22 जून को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। 30 मई से शुरू हुए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों द्वारा 4 जून तक केवल 2 जून (अवकाश होने के कारण) को छोड़कर प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को होगी। उम्मीदवारों द्वारा 7 जूनए 2022 तक 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।

7 जून को ही चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दोपहर 3 बजे अलॉट किये जाएंगे। चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की सूची भी 7 जून, 2022 को प्रकाशित की जाएगी तथा 7 जून को ही मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित होगी। 19 जून को प्रातरू 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। पहले मतदान का समय शाम 5 बजे तक होता थाए लेकिन इस बार गर्मी के मौसम को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। यदि आवश्यक हुआ तो पुनरू मतदान 21 जून को करवाया जा सकता है। नगरपालिका चुनाव के नामांकन पत्र उपमंडल अधिकारी (ना.) नारायणगढ़ के कार्यालय के कोर्ट रूम, कमरा नंबर.02, में रिटर्निग अधिकारी या दिनेश सिंह सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार नारायणगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App