पद भरने से स्वास्थ्य क्षेत्र में होगा बड़ा सुधार

By: Jun 27th, 2022 12:18 am

सीएच बंगाणा-सीएचसी थाना कलां में 16-16 पद भरने की स्वीकृति पर मंत्री वीरेंद्र ने सीएम का जताया आभार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, ऊना
ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। कंवर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने 50 बिस्तर के नागरिक अस्पताल बंगाणा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थाना कलां में विभिन्न श्रेणियों के 16-16 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की। इस निर्णय से क्षेत्र की जनता को आने वाले दिनों में बहुत बड़ा लाभ मिलने जा रहा है और स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत जिला परिषद संवर्ग के तहत कार्यकारी अभियंता का मंडल खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 12 पद सृजित कर भरने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। इससे जिला ऊना के साथ-साथ जिला हमीरपुर व बिलासपुर में भी ग्रामीण विकास विभाग की परियोजना को धरातल पर उतारने में तेज़ी आएगी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिवों के 389 पद, तकनीकी सहायक के 40 पद तथा नवगठित ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सेवकों के 124 पदों को भरने की भी स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने इन पदों के सृजन के लिए भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि रामापा त्यूड़ी को रावमापा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नारी को उच्च विद्यालय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीहरा एवं ककराणा को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 15 पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। कांगड़ा जिला के लाहडू में पशु चिकित्सालय खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजित कर इन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

वीरेंद्र कंवर आज थाना कलां में
ऊना। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर आज कैच द रेन अभियान के तहत थाना कलां में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यतिथि होंगे। कार्यक्रम प्रात: 10 बजे आरंभ होगा। इस कार्यक्रम के उपरांत वीरेंद्र कंवर बिलासपुर जिला के लिए रवाना होंगे तथा शाम को थाना कलां वापस लौट आएंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App