शिमला में घर से लाखों के गहने ले उड़े चोर

By: Jun 1st, 2022 12:01 am

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

शिमला के तारा देवी के पास एक मकान से शातिर लाखों रुपए के आभूषण चोरी करके ले गए हैं। चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बालूगंज में सपना पठानिया निवासी गांव जंदारु तहसील सरकाघाट जिला मंडी हाल निवासी गांव क्यारी तारा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को हाई कोर्ट चले गए और वह स्कूल चली गई। जब वह शाम को घर लौटे तो देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर का ताला तोड़कर दो सोने की अंगूठियां, दो सोने की चेन, दो लॉकेट, दो सोने के पेंडेंट सेट और टॉप्स चोरी करके ले गया है। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरु का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा-454 व 380 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App