टोयोटा का ‘हम हैं हाइब्रिड’ कैंपेन लांच

By: Jun 17th, 2022 12:08 am

निजी संवाददाता — बंगलुरु

टोयोटा कंपनी 2050 साल तक कार्बन तटस्थता को साकार करने के लिए दृढ़तापूर्वक प्रतिबद्ध है। देश के कार्बन उत्सर्जन में कमी और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करना इन प्रमुख राष्ट्रीय लक्ष्यों के समर्थन में उतरता है। हमने 2015 की शुरुआत में हस्तक्षेप करना शुरू किया था, जहां वैश्विक स्तर पर टोयोटा ने छह विषयों का गठन कर एक पर्यावरणीय चुनौती ली थी, जिनमें से तीन वाहनों से केवल शुन्य कार्बन उत्सर्जन की दिशा की ओर है।

विद्युतीकृत वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में टोयोटो किर्लोस्कर मोटर्स ने गुरुवार को ‘हम है हाइब्रिड नाम के मुहिम की शुरुआत विशेष रूप से तैयार किए गए वेब वीडियो श्रंृखला के माध्यम से करने की घोषणा की है। यह पहल सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन के कुल फायदे और राष्ट्रीय लक्ष्य में इसके संभावित योगदान के बारे में उपभोक्ताओं के बीच और बड़े पैमाने पर समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App