रामपुर में टक्कर से खाई में गिरी दो गाडिय़ां, तीन ने तोड़ा दम

By: Jun 1st, 2022 12:01 am

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला/रामपुर

पुलिस थाना रामपुर के तहत तकलेच में सोमवार देर रात पेश आए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति उपचार के लिए को सिविल अस्पताल रामपुर में भर्ती किया गया है । यह सड़क हादसा रात 12 बजे के करीब तकलेच से अढ़ाई किलोमीटर दूर देयोठी के पास पेश आया। रामपुर पुलिस के मुताबिक मझाली से पिकअप मटर लोड कर ढली सब्जी मंडी की तरफ जा रही थी। देयोठी के पास ढांक पर सामने से आ रहे एक वाहन को पास देते समय पिकअप ने दूसरे वाहन को टक्कर मार दी और दोनों वाहन ढांक से लुढ़क गए ।

इस हादसे में गाड़ी चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई , जबकि दूसरी गाड़ी का चालक घायल हुआ। मृतकों की पहचान पिकअप चालक हरीश (31), अंकुश (29), बलबीर (38) के रूप में हुई है। ये सभी लोग तकलेच के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे। हादसे का शिकार हुए दूसरे वाहन का चालक राकेश जख्मी है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि कि पुलिस व स्थानीय लोग हादसे के तुरंत बाद मदद के लिए वहां पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों व घायल को खाई से बाहर निकाला और उन्हें मुख्य सड़क तक पहुंचाया। डीएसपी ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App