चंडीगढ़ में होगा शहीद मोहित का संस्कार, शहीद होने की खबर से पैतृक गांव में मातम, घर पहुंचे लोग

By: Jul 30th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़,  जुलाई (ब्यूरो)

राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश की घटना में शहीद होने वाले पायलटों में एक पायलट हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संधोल का मूल निवासी था। इस हादसे में दो पायलट शहीद हुए हैं। हादसा गुरुवार रात को हुआ था। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संधोल का मोहित पायलट के पद पर तैनात था। वहीं, दूसरे शहीद पायलट की पहचान अद्वितीय बल के तौर पर हुई है, जो कि जम्मू के रहने वाले थे। शहीद पायलट मोहित का पूरा परिवार चंडीगढ़ में रहता है। ऐसे में मोहित का अंतिम संस्कार भी चंडीगढ़ में ही करने की बात कही जा रही है। जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले ही मोहित छुट्टियों के दौरान अपने पैतृक गांव आया था। हालांकि मोहित का सारा परिवार चंडीगढ़ में ही रहता है। मोहित के पिता राम प्रकाश भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मोहित का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में ही होगा। मोहील शादीशुदा था और उसका एक छोटा बच्चा भी है।

बता दें कि भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर जिले के भिमडा गांव में क्रैश हो गया। वायुसेना ने आधिकारिक बयान में फाइटर प्लेन के दो पालयट के शहीद होने की पुष्टि की है। पायलट मोहित के शहीद होने की खबर सुनकर उनके गांव में मातम छा गया है। गांव के लोग उनके पैतृक घर पहुंचने लगे हैं। गांव में मोहित के ताया और चाचा रहते हैं। वहीं, गांव के कुछ लोग चंडीगढ़ के लिए भी रवाना हुए हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोहित का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ कब पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि मोहित का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में ही किया जाएगा इसलिए उनके गांव के लोग और रिश्तेदार चंडीगढ़ आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App