छह लाख इनाम, 50 लाख फंडिंग

By: Jul 22nd, 2022 12:01 am

आईआईटी कैटलिस्ट ने स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज को मांगे आवेदन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी का टेक्नोलॉजी बिजऩेस इनक्यूबेटर कैटलिस्ट छठे हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक (एचएसटी) का आयोजन करने जा रहा है। कैटलिस्ट का यह प्रमुख सालाना आयोजन 26 से 28 अगस्त तक होगा। इस प्रतियोगिता में स्टार्टअप, इनोवेटर्स और इच्छुक उद्यमी भाग ले सकते हैं और छह लाख रुपए नकद जीत सकते हैं। यही नहीं, इनाम जीतने वाले प्रतिभागी को 50 लाख की फं डिंग का अवसर भी प्राप्त होगा। आईआईटी मंडी ने इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की है। आईआईटी मंडी कोविड से प्रभावित दो वर्षों के बाद इस वर्ष एचएसटी का आयोजन कैंपस में करने जा रही है। पूरे देश के 100 स्टार्टअप, 50 से अधिक वक्ता, निवेशक और ब्यूरोक्रैट सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मिला कर लगभग 500 लोगों के आने की उम्मीद है। एचएसटी के छटे आयोजन 2022 में एचएसटी स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के तहत स्टार्टअप तीन थीम के अंतर्गत प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देंगे आईआईटी मंडी ने इसके लिए तीन थीम के तहत दर्जनों बिंदू निर्धारित किए हैं, जिन पर स्टार्टअप बनाया जा सकता है।

इन सभी थीम के लिए अलग पुरस्कार राशि भी निर्धारित की गई है। इसके तहत पहली थीम में द न्यू एज एलायंस (ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन) को रखा गया है। इस थीम के अंतर्गत जो समस्या क्षेत्र बताए गए हैं, उन्हें आईआईटी मंडी स्थित आईहब और एचसीआई फाउंडेशन और भारत के एचसीआई फाउंडेशन की सलाह से निर्धारित किया गया है। साथ ही दूसरी थीम द फुटहिल इनोवेटर्स चैलेंच (हिमालय के लिए तैयार) लिया गया है। इन क्षेत्रों में समस्या के विवरण राज्य के उद्योग विभाग, एचपी सेंटर फ ॉर आंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट, आईटी विभाग और श्रम आयुक्त-एचपी से गहन विमर्श के बाद निर्धारित किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App