एडमिट कार्ड 21 अगस्त से पहले, सुजानपुर में अग्रिवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन बंद

By: Jul 31st, 2022 12:03 am

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
इंडियन आर्मी की साइट भर्ती रजिस्ट्रेशन को लेकर बंद कर दी गई है, जो युवा रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए हैं, अब उन्हें अगले अग्रिपथ भर्ती का इंतजार करना होगा, क्योंकि सुजानपुर टीहरा में आयोजित होने जा रही भर्ती में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को ही भर्ती का मौका मिल सकेगा। बिना पंजीकरण वाले युवाओं को गेट से एंट्री नहीं मिलेगी। शनिवार को दिन भर इंटरनेट की दुकानों व साइब कैफों में अग्रिपथ योजना के तहत होने जा रही भर्ती को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं की भीड़ देर शाम तक जारी रही। कर्नल संजीव कुमार त्यागी, निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने बताया कि इंडियन आर्मी अग्रिपथ योजना के तहत हमीरपुर जिला के सुजानपुर टीहरा में भर्ती का आयोजन करने जा रही है।

इसके लिए हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला के युवाओं को 30 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का समय दिया गया था, जो कि अब पूरा हो गया है। अब युवाओं को 11 से 21 अगस्त के बीच में पंजीकृत ई-मेल पर एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। यह उन्हीं युवाओं को मिलेंगे, जिन्होंने आर्मी की साइट पर ऑनलाइन आवेदन किया होगा। हमीरपुर के सुजानपुर टीहरा में 29 अगस्त से आठ सिंतबर तक अग्रिपथ योजना के तहत खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती में साढ़े 17 से 23 वर्ष के युवा अपनी किस्मत आजमाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App