एपीजी यूनिवर्सिटी में 70 को बूस्टर डोज

By: Jul 30th, 2022 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग की ओर से शुक्रवार को प्राइमरी हेल्थ सेंटर विकासनगर और पब्लिक हेल्थ सब-हेल्थ सेंटर कवारा के सौजन्य से शुक्रवार को टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया, जिसमें 70 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाई गई। सुबह 11 बजे ही ग्राम पंचायत पूजारली के कवारा ग्राम और सयार ग्राम के लोगों में कोरोना की बूस्टर डोज व टीकाकरण के लिए उत्साह दिखाई दिया। वहीं, एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कार्यकारी अधिकारियों, विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्षों, अधिष्ठाता, गैर-शिक्षक कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, चालक-परिचालकों, मालियों, सुरक्षा कर्मियों ने भी कोरोना से सुरक्षा बनाए रखने के लिए बूस्टर डोज ली।

एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलसचिव बलराम झा ने भी बूस्टर डोज लगवाकर सभी को कोरोना-टीकाकरण व बूस्टर डोज़ के लिए जागरूक किया कि टीकाकरण से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और संक्रमण से सुरक्षित रहें। स्वास्थ्य कर्मी हिमेंद्रा शर्मा और आशा-वर्कर नीलम शर्मा और छायावती ने पूरी सतर्कता के साथ सभी पात्र लोगों व अठारह साल से ऊपर की उम्र के लोगों जिन्हें पहले से दो कोरोना के टीके लगवा चुके हैं उन्हें कोरोना की तीसरी बूस्टर डोज का टीका लगाया। कुलपति प्रो. डाक्टर रमेश चौहान ने सभी के स्वास्थ्य-लाभ की कामना की और कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व नियमों का पालन करने से संक्रमण से बचा जा सकता है, इसलिए जागरूक रहने की जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App