बीटेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम लांच

By: Jul 22nd, 2022 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

यूपीईएस स्कूल आफ हैल्थ साइंसेज एंड टेक्नोलाजी ने दुनिया के प्रमुख मेडिकल टेक्नोलाजी, डायग्नोस्टिक्स एवं डिजिटल सॉल्यूशन इनोवेटर विप्रो जीई हैल्थकेयर के साथ एक विशिष्ट सांझेदारी की है। यूपीईएस और विप्रो जीई हैल्थकेयर साथ मिलकर यूपीईएस देहरादून में बीटेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम को संयुक्त रूप से लांच किया है। इस सांझेदारी का मकसद स्टूडेंट्स के लिए उनकी पढ़ाई के सेमेस्टर के दौरान इस प्रोग्राम को सांझा रूप से डिजाइन करना और फिर उसे उन तक पहुंचाना है, ताकि यहां से उत्तीर्ण होने वाले स्टूडेंट्स पहले दिन से ही इंडस्ट्री में काम करने के लिए तैयार हों। विप्रो जीई हैल्थकेयर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कार्यक्रम के स्टूडेंट्स के लिए एक अत्याधुनिक स्किल लैब स्थापित करेगा, जहां वह समकालीन चिकित्सा उपकरणों पर जरूरी कौशल सीखने में अपना समय लगाएंगे। देश में उद्योग-अकादमिक कौशल के अंतर को कम करने के लिए यह मौजूदा समय में बेहद जरूरी है।

यह इंजीनियरिंग कार्यक्रम विप्रो जीई हैल्थकेयर के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है और इसे विभिन्न सेमेस्टर के दौरान उनके स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सांझा किया जाएगा। माडयूल्स के सफलतापूर्वक पूरा होने पर, स्टूडेंट्स को विप्रो जीई हैल्थकेयर द्वारा पूर्णता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को बेंगलुरू में जीई हैल्थकेयर संस्थान में 21 दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। एडवांस सर्टिफिकेशन पूरा होने पर, स्टूडेंट्स को स्वास्थ्य सेवा उद्योग में एक इंटर्नशिप भी प्रदान की जाएगी। इस बारे में डा. सुनील राय, वीसी, यूपीईएस ने कहा यूपीईएस और जीई हैल्थकेयर, स्वास्थ्य सेवा उद्योग में कौशल के उस अंतर को मिटाकर, देश के कार्यबल को मजबूती प्रदान करने की सोच रखते हैं। जीई हैल्थकेयर के विशेषज्ञ हमारे स्टूडेंट्स को जीई हैल्थकेयर से सुसज्जित लैब में पढ़ा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App