चंडीगढ़ के रामदरबार में जांचे 576 प्लैट

By: Jul 25th, 2022 12:02 am

पुरर्वास योजना के तहत मिले प्लैट आगे बेचने की शिकायत पर एक्शन

चंडीगढ़ हाउंसिंग बोर्ड ने आबंटन पत्रों का किया निरीक्षण

चंडीगढ़, २4 जुलाई (ब्यूरो)

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने पुनर्वास योजना के तहत शहर में लगभग 17 हजार लाभार्थियों को छोटे फ्लैट आबंटित किए हैं, लेकिन बोर्ड को मिली शिकायतों के मुताबिक इनमें से कई आबंटियों ने अपने फ्लैट आगे बेच दिए हैं, जबकि नियमानुसार इन फ्लैटों को खरीदा या बेचा नहीं जा सकता। बोर्ड ने इन फ्लैटों का सर्वे करने का निर्णय लिया था। इसी निर्णय के तहत बोर्ड की टीमों ने रविवार से यह अभियान शुरू कर दिया है। बोर्ड की टीमों ने रविवार को रामदरबार में छोटे फ्लैटों का सर्वे किया। बोर्ड के सीईओ यशपाल गर्ग ने बताया कि सर्वे के लिए बोर्ड की ओर से 10 टीमों का गठन किया गया है, जिन्होंने यहां 576 छोटे फ्लैटों का सर्वे किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा गठित टीमों ने यहां के फ्लैटों का दौरा किया और फ्लैट के आबंटियों का सर्वेक्षण किया। टीमों ने जांच की कि फ्लैट किसे आबंटित किया गया था और वर्तमान में फ्लैट में कौन रह रहा है। सर्वे के दौरान फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति के पहचान पत्र के साथ ही फ्लैट के आबंटन पत्र की भी जांच की गई।

आवंटी के घर न होने पर परिवार के किसी अन्य सदस्य के दस्तावेजों की जांच की गई। बोर्ड द्वारा गठित अधिकारियों की टीमों ने घर-घर जाकर आबंटियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में भर दी। बोर्ड सर्वे के दौरान जुटाई गई जानकारी का पूरा रिकॉर्ड बनाएगा और आगे की कार्रवाई करेगा। बोर्ड के अनुसार ऐसे सभी आवंटियों के फ्लैटों का आवंटन रद्द किया जा सकता हैए जिन्होंने बोर्ड द्वारा आवंटित फ्लैटों को बेच दिया है। इसके अलावा पुलिस कार्रवाई भी की जा सकती है। बोर्ड के सीईओ यशपाल गर्ग ने कहा कि पूरे शहर में बोर्ड द्वारा आवंटित छोटे फ्लैटों के सर्वेक्षण के लिए टीमों के गठन के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी ऐसे आबंटी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसने अपना फ्लैट दूसरों को बेचा है या अबंंटी के परिवार के अलावा कोई अन्य व्यक्ति फ्लैट में रह रहा है। बोर्ड के अनुसार ऐसे बकाएदारों के फ्लैटों का आबंटन रद्द कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App