सुरक्षा कटौती लीक पर कोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब

By: Jul 23rd, 2022 12:02 am

चंडीगढ़,  जुलाई (ब्यूरो)

पंजाब में सुरक्षा कटौती की लीक पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सरकार से जवाबतलबी कर ली है। हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी सरकार को एक हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है। सरकारी वकील ने कहा कि सरकार इसकी जांच करवा रही है। इस मामले में हाई कोर्ट में सीलबंद रिपोर्ट सौंपी जाएगी। आप सरकार ने सुरक्षा कटौती की थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला का भी नाम शामिल था। सिक्योरिटी कटौती के अगले ही दिन मूसेवाला का कत्ल हो गया। विरोधियों ने मुद्दा उठाया कि सिक्योरिटी लीक की वजह से मूसेवाला को मारा गया। सिद्धू को कांग्रेस सरकार ने 10 गनमैन और एक पायलट जिप्सी दी थी। यह दावा पूर्व गृहमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने किया था। मूसेवाला ने कांग्रेस टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था और चुनाव हार गए थे। उनकी सिक्योरिटी में कटौती शुरू हो गई। 28 मई को सरकार ने उनके 4 में से 2 गनमैन वापस ले लिए। 29 मई को वह बिना गनमैन जा रहे थे तो उनकी हत्या कर दी गई। शार्पशूटर्स ने खुलासा किया कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने उन्हें कहा कि मूसेवाला की सिक्योरिटी हटा दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App