Dance Himachal Dance : एंकर सिद्धार्थ ने बखूबी संभाला मंच, काम आए जज नितेश के मंत्र

By: Jul 22nd, 2022 12:06 am

सुरेंद्र ठाकुर — हमीरपुर

अरनी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित प्रदेश के नंबर वन मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट डांस हिमाचल डांस (डीएचडी) सीजन-आठ के सेमीफाइनल में एंकर सिद्धार्थ शर्मा व जज नितेश धीमान ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीन दिन तक चले सेमीफाइल राउंड जहां एंकर सिद्धार्थ शर्मा ने मंच संचालन किया, वहीं जजमेंट पैनल की भूमिका निभाने वाले नितेश धीमान ने हुनर परखने के साथ ही प्रतिभागियों को डांस की बारीकियां बताईं। जिला स्तरीय ऑडिशन में भी दोनों ने अपनी-अपनी अहम भूमिका बखूबी निभाई। बता दें कि डीएचडी सीजन आठ के सेमीफाइनल में जज की भूमिका निभाने वाले नितेश धीमान दो बार डांस हिमाचल डांस में गु्रप विजेता रह चुके हैं। वहीं, एंकर सिद्धार्थ शर्मा डीएचडी सीजन पांच के रनरअप रहे हैं। उसके बाद से वह लगातार एंकरिंग करते आ रहे हैं।

जाहिर है कि डीएचडी सीजन आठ के सेमीफाइनल हमीरपुर के अंतरिक्ष मॉल में 18, 19 व 20 जुलाई, 2022 को हुए। जिलाबार प्रतिभागियों ने डांस में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तीन दिन में 300 के लगभग प्रतिभागियों ने डांस के मंच पर अपने हुनर की छटा बिखेरी। सेमीफाइनल रांउड समाप्त होने के बाद अब परिणाम घोषित किया जाएगा। सेमीफाइनल रांउड को पास करने वाले फाइनल राउंड में विजेता के खिताब की जंग लड़ेंगे। टीवीएस गु्रप की तरफ से बेस्ट डांसर ऑफ दि इयर को जूपिटर स्कूटी बतौर इनाम दी जाएगी। डीएचडी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अरनी यूनिवर्सिटी में एडमिशन पर डिस्काउंट मिलेगा। डीएचडी का ग्रैंड फिनाले छह अगस्त को होगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App