हिंसा छोड़ें या कार्रवाई के लिए रहें तैयार

By: Jul 25th, 2022 12:02 am

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा की अपराधियों को दो टूक

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

पंजाब के कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमन अरोड़ा ने रविवार को गैंगस्टर और अपराधियों को आगाह करते हुए कहा कि वह हिंसा का रास्ता छोड़ दें नहीं तो उन्हें भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। सुनाम से विधायक अरोड़ा ने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा और उन पर गैंगस्टर, अपराधियों और मादक पदार्थ तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। साथ ही, मंत्री ने राज्य में मादक पदार्थ तस्करों और गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपनी पार्टी की सरकार की पीठ भी थपथपाई। अरोड़ा ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक महीने में पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने 90 से अधिक गैंगस्टर पकड़े हैं। अरोड़ा ने कहा, ‘‘यह राज्य सरकार की ओर से गैंगस्टर को गलत रास्ता छोडऩे की आखिरी चेतावनी है, अन्यथा उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’’ उन्होंने कुछ दिन पहले अमृतसर में दो गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का भी जिक्र किया।

उन्होंने गैंगस्टर से समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील भी की। आवास और शहरी विकास मंत्री अरोड़ा ने कहा, ‘‘गैंगस्टर और मादक पदार्थ माफिया पिछली सरकार के शासन के दौरान फले-फूले, जिन्होंने अपने निहित स्वार्थों के लिए अपराधियों को संरक्षण दिया। हालांकि, आप सरकार ने सरकार बनने के बाद पंजाब को गैंगस्टर मुक्त राज्य बनाने की कसम खाई थी और असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’’ मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गैंगस्टर संस्कृति और माफिया पंजाब में नहीं पनपता, अगर उन्हें पूर्व सरकारों ने आश्रय नहीं दिया होता। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की अपराधियों के खिलाफ बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और हिस्ट्रीशीटर को सख्त चेतावनी दी जाती है कि वह अपराध का रास्ता छोड़ दें या कड़ी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। एक सवाल के जवाब में अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार उन गैंगस्टरों के खिलाफ नरम रुख अपनाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App