आज पहाड़ी गांधी के योगदान पर ज्ञान

By: Jul 11th, 2022 12:01 am

सुंदरनगर में बाबा कांशी राम की जयंती पर कवि पढ़ेंगे शोधपत्र

कार्यालय संवाददाता — मंडी

हिमाचल प्रदेश कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला द्वारा पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम राज्य स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन सोमवार को डेंटल कालेज सुंदरनगर जिला मंडी में किया जा रहा है। हिमाचल अकादमी द्वारा पहाडी गांधी बाबा कांशीराम राज्य स्तरीय जयंती समारोह के अवसर पर लेखक संगोष्ठी, कवि सम्मेलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। अकादमी के सचिव डा. कर्म सिंह ने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागी के तौर पर इस अवसर पर शोधपत्र वाचन में पहाडी गांधी बाबा कांशी राम का स्वाधीनता आंदोलन में योगदान विषय पर डा. हिमेंद्र बाली तथा जनरल जोरावर सिंह का स्वतंत्रता संघर्ष में योगदान विषय पर डा. राकेश शर्मा द्वारा पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं डा. शिव भारद्वाज, टशी छेरिंग, श्रीकांत अकेला, मदन हिमाचली, डा. कृष्ण मोहन पांडेय, डा. अनिता शर्मा, डा. जगजीत आजाद, दुर्गेष नंदन, रत्न चंद निर्झर, कुलदीप चंदेल, प्रत्यूष शर्मा, डा. जयनारायण कश्यप, हितेंद्र शर्मा, श्यामानंद, दीपक शर्मा, प्रदीप गुप्ता, आचार्य प्रशांत, मनोज शैल, डा. गंगाराम राजी, मुरारी शर्मा तथा डा. सूरत ठाकुर परिचर्चा में भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक संगीत में अनुषा जोशी, कृष्णा ठाकुर, वीर सिंह, कमल, रूपेषवरी शर्मा, दक्षा शर्मा, प्रकाश, मनोज त्यागी, वेद कुमार, द्वीप कुमार, नागेंद्र पाल, अनिल कुमार, सीता देवी, किरण शर्मा, रूपेश आदि को आमंत्रित किया गया है। स्वतंत्रता सेनानी, जनकवि, पहाड़ के गांधी, बुलबुले पहाड़, बाबा कांशी राम का जन्म 11 जुलाई, 1882 को डाडासीबा, जिला कांगड़ा में हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App