जनता की नहीं, अध्यक्षों की है फ्रिक, आप प्रवक्ता ने कांग्रेस-शिरोमणि अकाली दल बादल पर साधा निशाना

By: Jul 29th, 2022 12:06 am

चंडीगढ, 28 जुलाई (ब्यूरो)

आम आदमी पाटी ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल बादल पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि दोनों पार्टियां केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही शासन और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लडऩे के बजाय केवल अपने पार्टी अध्यक्षों के राजनीतिक भविष्य सुरक्षित करने की लड़ाई लड़ रही है। गुरुवार को आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार भारत में तानाशाही शासन चला रही है, जिसके कारण देश में आर्थिक और सामाजिक असमानता काफी ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन कांग्रेस और अकाली दल जैसी पार्टियां देश के लोगों की रक्षा करने के बजाय अपने पार्टी अध्यक्षों के राजनीतिक भविष्य की रक्षा करने में लगी हुई है। कंग ने कहा कि पूरे देश में केवल आम आदमी पार्टी और उसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ही लोकतंत्र की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी के प्रति सचेत हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो केंद्र में मुख्य विपक्षी दल है, ने मोदी सरकार के असंवैधानिक और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना आवश्यक नहीं समझा, लेकिन जब सोनिया और राहुल गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया तो कांग्रेस ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर आप के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता जगतार सिंह सिंघेड़ा भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App