OPS : ओपीएस के लिए महासंग्राम, नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ ने निकाली संकल्प रैली

By: Jul 4th, 2022 12:08 am

सड़कों पर उतरे मुलाजिम, नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ ने बिलासपुर में निकाली संकल्प रैली

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर

नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बिलासपुर जिला मुख्यालय में रविवार को पेंशन संकल्प रैली के तहत हजारों कर्मचारी सड़कों पर उतरे। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अगवाई में आयोजित इस रैली में जिला भर से हजारों कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य सरकार के समक्ष जोरदार ढंग से अपनी आवाज बुलंद की। नगर परिषद बिलासपुर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया और एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार के समक्ष रखी। इस मौके पर जोरदार नारेबाजी भी की गई। इसके बाद यहां से एक विशाल रैली निकाली गई, जिसमें हजारों कर्मचारियों ने हाथों में झंडे व पट्टिकाएं लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। डियारा सेक्टर, बस अड्डा चौक, चंपा पार्क, गांधी मार्किट, गुरूद्वारा चौक, कॉलेज चौक, चेतना चौक से होते हुए शहीद स्मारक पहुंची।

इस दौरान एक ही लक्ष्य एक ही नारा, पुरानी पेंशन हक हमारा सहित कई नारों के साथ पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि लंब समय से प्रदेश सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर इस मांग को लेकर कोई सकारात्मक रवैया नजर नहीं आ रहा है। हालांकि जब से प्रदेश में पेंशन संकल्प रैली शुरू हुई है, तब से सरकार में कुछ हलचल जरूर हुई हैै, जिससे उम्मीद है कि सरकार इस मांग को जरूर पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस मांग को पूरा करती है, तो सभी कर्मचारी उनका आभार प्रकट करने के लिए भी तैयार हैं। लेकिन, यदि सरकार पेंशन बहाल नहीं करती है, तो इस मानसून सत्र में सभी कर्मचारी अपने परिवार के साथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे। प्रदीप ठाकुर ने बताया कि अब अगले सप्ताह जिला मंडी व ऊना में पेंशन संकल्प रैली का आयोजन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App