पीएसीएल निवेशकों ने मांगा अपना पैसा

By: Jul 7th, 2022 12:02 am

निजी संवाददाता-मुकेरियां

इनसाफ की आवाज पंजाब के वफद ने पीएसीएल निवेशकों के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा को ज्ञापन सौंपकर उनका पैसा दिलाने की मांग की है। इस मौके पर जसवीर सिंह बढियाल, अवतार सिंह भंगाला, योध सिंह बांदी, सतीश कुमार, अवतार सिंह रिहान, बलविंद्र सिंह नंगल आदि ने बताया कि काफी समय से पीएसीएल कंपनी के करोड़ों निवेशकों का पैसा नहीं मिला है। 25 लाख निवशकों का करीब 10-12 करोड़़ रुपए शामिल है। निवेशकों आत्महत्या करने को विवश हैं। इसलिए निवेशकों का पैसा जल्द से जल्द दिलवाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App