सरकारी स्कूलों में आज से लौटेगी रौनक

By: Jul 30th, 2022 12:54 am

छात्रों को मास्क पहनकर स्कूल आने के निर्देश, पानी की टंकियां भी हुई चकाचक, कक्षाओं को भी किया सेनेटाइज

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

हमीरपुर जिला के सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार से दोबारा रौनक लौट आएगी। स्कूलों में शुक्रवार को कक्षाओं को सेनेटाइज कर दिया गया है। इसके अलावा स्कूल की टंकियों की भी साफ-सफाई करवा दी गई है, ताकि छात्रों को साफ जल पीने को मिले। स्कूल परिसर में उगी झाडिय़ों इत्यादि की भी साफ-सफाई करवा दी गई है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को साफ निर्देश दिए हैं कि वह स्कूलों की टंकियों की साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें, क्योंकि बरसात के मौसम में मटमैला पानी नलों के जरिए टंकियों में पहुंच जाता है, जिसके चलते छात्र बीमार पड़ सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को मास्क पहनकर स्कूल आने के निर्देश दिए गए हैं। हमीरपुर जिला में भी कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढऩा शुरू हो गए हैं। ऐसे में अहतियात बरतना जरूरी है। छात्रों को पहले की तरह मास्क व सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी पालन करना होगा। अगर हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित बाल स्कूल हमीरपुर की बात करें, तो यहां पर शुक्रवार को सभी कक्षाओं को सेनेटाइज करवा दिया गया है।

क्योंकि छुट्टियों के दौरान यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं के एग्जाम चलते रहे हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सभी कक्षाओं को सेनेटाइज करवा दिया गया है। टंकियों की भी प्रॉपर साफ-सफाई करवाई गई है, वहीं बाल स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर का कहना है कि स्कूल परिसर को सेनेटाइज करवा दिया गया है, ताकि छात्र कोरोना महामारी से बच सकें। इसके अलावा स्कूल परिसर की साफ-सफाई और टंकियों को भी पूरी तरह से साफ करवा दिया गया है, ताकि छात्रों को साफ जल पीने को और अच्छी जगह बैठने को मिले। छात्रों के गु्रप में मैसेज डाल दिया गया है कि सभी छात्र शनिवार को मास्क लगाकर ही स्कूल आएंगें। बिना मास्क के छात्रों को एंट्री नहीं दी जाएगी। हमीरपुर जिला में अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने शुक्रवार से ही छात्रों को स्कूल बुलाया लिया था। ऐसे मेें प्राइवेट स्कूलों में दिन भर छात्रों की खूब चहल कदमी देखी गई। यही नहीं प्राइवेट स्कूलों की बसें सुबह व शाम के समय छात्रों को लेकर सडक़ों पर दौड़ती नजर आई। प्राइवेट स्कूलों में भी छात्रों को मास्क पहनकर आने के निर्देश दिए गए थे, ताकि छात्र कोरोना महामारी से बच सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App