बम की धमकी के बाद खाली कराया गया सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, एक हिरासत में

By: Jul 16th, 2022 4:10 pm

वाशिंगटन। अमरीका में सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कारण खाली कराना पड़ा। खलीज टाइम्स ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इस सिलसिले में अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के अनुसार बम विस्फोट की धमकी की सूचना रात लगभग को बजे मिली और अधिकारियों को एक संदिग्ध पैकेज मिला। हवाई अड्डा पर जांचकर्ताओं ने उसे संभवत: विस्फोटक माना।

पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर टर्मिनल को खाली करा लिया गया था और सैकड़ों यात्रियों को टर्मिनल हटा दिया गया था। हवाई अड्डा प्रशासन ने पुलिस गतिविधि के बारे में बताए बिना रात 9.28 बजे ट्विटर पर टर्मिनल को खाली करने की घोषणा की।

इस घटना के हवाईअड्डे की एयरट्रेन और बे एरिया रैपिड ट्रांजिट ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया। ट्रांजिट एजेंसी के एक ट्वीट के अनुसार, हवाई अड्डे के बार्ट स्टेशन को रात 8.42 बजे बंद कर दिया गया था। यात्रियों को ले जाने और लेकर आने की सुविधा हवाई अड्डा के घरेलू टर्मिनलों तक सीमित थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App