सफाई कर्मियों को मुहैया करवाए जाएं जूते

By: Jul 30th, 2022 12:54 am

नादौन अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक में एसडीएम ने ठेकेदार को दिए निर्देश

कार्यालय संवाददाता-नादौन

रोगी कल्याण समिति की बैठक नादौन अस्पताल परिसर में एसडीएम विजय धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें वर्ष 2022-23 के लिए 56 लाख रुपए के बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान बीएमओ नादौन डाक्टर केके शर्मा भी उपस्थित रहे। विजय धीमान ने अपने संबोधन में कहा कि अस्पताल में रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व सफाई कर्मियों को ग्लव्स, बूट व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित ठेकेदार को कड़े निर्देश देने के लिए कहा। बैठक की जानकारी देते हुए समिति के सदस्य सचिव डा. बीएस राणा ने बताया कि बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने के लिए सप्ताह में कम से कम दो दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होनी चाहिए।

क्योंकि अभी तक यह सुविधा सप्ताह में एक ही दिन उपलब्ध होती है, वहीं स्टाफ की सुरक्षा के लिए दिन-रात के समय गृह रक्षक जवानों की तैनाती करवाने का भी निर्णय लिया गया। क्योंकि कई बार लोग स्टाफ के साथ गलत व्यवहार करते हैं और सबसे अधिक समस्या रात के समय होती है। अस्पताल में अधिकतर महिला स्टाफ है। इसके अलावा अस्पताल परिसर में वाहनों की पार्किंग को व्यवस्थित करने पर बल दिया गया। बैठक में स्टाफ की कमी का मामला भी उठा क्योंकि नर्सिंग स्टाफ की कमी के कारण भवन के ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल का ही प्रयोग हो पा रहा है, जबकि नए बने इस भवन परिसर के बाकि फ्लोर खाली पड़े हैं। एसडीएम विजय धीमान ने कहा कि सभी समस्याओं के शीघ्र हल का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App