मलबे से रावी में गिरे युवक का शव एक साल बाद बरामद

By: Jul 11th, 2022 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंबा

चंबा—भरमौर एनएच पर गत जुलाई माह में भू-स्ख्लन की जद में आकर कार सहित रावी नदी में लापता तेजनाथ वासी गांव चुकरासा का शव एक वर्ष के बाद कलसुईं के पास बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का रविवार को मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने कलसुई के समीप रावी नदी के किनारे एक शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को रावी नदी से बाहर निकाला। मृतक की जेब से बरामद दस्तावेज के जरिए पहचान संभव हो पाई। उल्लेखनीय है कि गत 19 जुलाई को दुनाली के समीप पहाड़ी से हुए भू-स्ख्लन की चपेट में आकर कार के रावी नदी में जा गिरने से मां की मौत हो गई, जबकि बाप- बेटा पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए। मां का शव मौके से बरामद कर लिया था। इस घटना के कुछ दिनों बाद पिता का शव भी बरामद हो गया था। डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने शव बरामद होने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App