उदयपुर हत्याकांड: एक और आरोपी उदयपुर से गिरफ्तार, एनआईए खंगाल रही विदेशी कनेक्शन

By: Jul 2nd, 2022 1:01 pm

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में पूरा देश जहां विरोध की आग में झुलस रहा है, वहीं एनआईए ने मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ मामले में अब पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है। पांचवें आरोपी को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है। एनआईए कोर्ट में चार आरोपियों पर आज सुनवाई हो रही है।

बात दें कि 28 जून की वारदात से पहले नुपूर शर्मा के बयान के बाद आरोपी रियाज और गोस मोहम्मद पाकिस्तान में अबू इब्ररहिम और सलमान से संपर्क में थे और यह सभी उदयपुर में कुछ बड़ा करना चाहते थे। इसी बीच नूपुर के बयान के बाद यह हत्याकांड कर दिया गया। अब जांच एजेंसियों को पांच पक्के सबूत मिले हैं, जिनके दम पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही इसमें विदेशी कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App