डेढ़ साल बाद भी डंगे का इंतजार

By: Jul 30th, 2022 12:45 am

कोटली-मंडी रोड पर आसान नहीं वाहनों को पास देना, चालकों को दिक्कतें

निजी संवाददाता-कोटली
कोटली उपमंडल के तहत कोटली -मंडी रोड पर नए बस स्टैंड के पास पिछले एक-डेढ़ साल से नेशनल हाईवे रोड का डंगा टूटा पड़ा है। इस समस्या स्थल से नेशनल हाईवे के अधिकारियों व कर्मचारियों का रोजाना आना-जाना रहता है। लेकिन इस समस्या को हल करने के लिए किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों को कोई भी जहमत नहीं उठाई। बता दें कि डंगा न होने से सडक़ दिन-प्रतिदिन क्षतिग्रस्त होती जा रही है। लेकिन इसको ठीक करवाने के लिए संबंधित अधिकरियों की ओर से कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है।

विभाग ने तो मानो आंखे मूंद रखी है। इस जगह पर दो गाडिय़ां का पास होना तो नामुमकिन है, किंतु लोडेड गाड़ी को निकालती बार भी डर लगता है कि रोड नीचे बैठ जाएगी और कोई बड़ा हादसा पेश हो सकता है। वहीं, जब कोटली नेशनल हाईवे ऑफिस में बात की गई तो जेई खजान सिंह ने बताया कि फिलहाल उनके पास इस रोड का चार्ज नहीं है। लेकिन इस प्रकार की कोई समस्या व हादसे को न्योता देने की समस्या बन रही है तो इस संबंध में आगे उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App