हमीरपुर की मुस्कान को 48 लाख का पैकेज, एनआईटी की बीटेक सीएससी की छात्रा गुरुग्राम में एमजॉन में देगी सेवाएं

By: Aug 17th, 2022 12:07 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर

राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर की 22 वर्षीय छात्रा मुस्कान खजूरिया का एमाजॉन में 48 लाख के वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है। इस वर्ष एनआईटी हमीरपुर से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाली यह छात्रा अब हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में सेवाएं देंगी। दूरभाष पर बातचीत के दौरान मुस्कान ने बताया कि वह काफी प्रसन्न है और अपनी सफलता का श्रेय एनआईटी हमीरपुर और अपने अभिभावकों को देती है। मुस्कान ने बताया कि यह कैंपस प्लसमेंट नहीं है बल्कि ऑफ कैंपस उसका ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ था जिसमें उसका सिलेक्शन हुआ। मुस्कान के पिता कुलभूषण खजूरिया हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अधिवक्ता है जबकि उनकी माता सैंट एडवर्ड स्कूल शिमला में शिक्षिका हैं। मुस्कान का परिवार मूल रूप से बिलासपुर जिले से ताल्लुक रखता है लेकिन काफी वर्षों से परिवार शिमला में रह रहा है।

ऐसे में मुस्कान की पढ़ाई-लिखाई शिमला में हुई है। मुस्कान की जमा दो तक की शिक्षा जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल शिमला से हुई है। बताते चलें कि एनआईटी हमीरपुर से हर साल दर्जनों की संख्या में छात्रों का देश और विदेश की बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट हो रहा है। ला ाों से लेकर करोड़ तक के पैकेज में अभी तक बच्चों की प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में हो चुकी है। बता दें कि अब तक विभिन्न यूजी, ड्सूल डिग्री कार्यक्रमों के कुल 404 छात्रों को पहले ही रखा जा चुका है और संस्थान के 75 से अधिक छात्रों ने 16 लाख रुपए प्रति वर्ष से ऊपर का पैकेज प्राप्त किया है। इसमें 15 छात्रों को 30 लाख प्रति वर्ष से अधिक वेतन के प्रस्ताव मिले हैं। लगभग 95 कंपनियों ने अब तक ऑनलाइन माध्यम से अपना भर्ती अभियान चला चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App