शिमला का आर्यन गुजरात में दिखाएगा दम, लॉरिएट स्कूल शिमला में हुए 36वीं राष्ट्रीय खेलों के चयन का ट्रायल

By: Aug 7th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

लॉरिएट पब्लिक स्कूल भराड़ी शिमला में 36वीं राष्ट्रीय खेलों के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें चयनित खिलाड़ी गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश वुशु संघ के महासचिव पीएन आजाद ने कहा कि लॉरिएट पब्लिक स्कूल में आयोजित हिमाचल प्रदेश वुशु संघ द्वारा 36वीं राष्ट्रीय खेलों के चयन के ट्रायल में शिमला, मंडी, बिलासपुर, सोलन, कुल्लू जिलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश वुशु संघ के अध्यक्ष शिवपालमन, लॉरिएट स्कूल की प्रिंसीपल मीरा सिंह, संयुक्त सचिव विजय, रोशन, शिमला जिला से कार्यालय सचिव वीर चंद, अध्यक्ष शुक्ला, राज्य संध के कार्यकारी सचिव रमेश चौधरी आदि उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं और मुख्यमंत्री से आह्वान किया कि इन खिलाडिय़ों को विशेष सुविधा प्रदान की जाए।

ये खिलाड़ी हुए चयनित जिनमें ट्रायल में शांसू 56 किलोग्राम भार वर्ग में शिमला से आर्यन सूद, 65 किग्रा भार वर्ग में मंडी से शेर सिंह, सोलन से तुषार ठाकुर स्टैंड बाई रखे गए हंै। महिला वर्ग में 60 किग्रा भार में मंडी जिला की मधु का चयन किया गया। तालू स्पर्धा के पुरुष वर्ग में चनक्वान में बिलासपुर से अंशुल, गुनसू में बिलासपुर से प्रशांत मनहस ननक्वान में मंडी से विजय कुमार तायचीजियान में मंडी से प्रकाश महिला वर्ग से चनक्वान में मंडी से ज्योति कपूर, क्वागसू में ज्योति कुमारी, ननक्वान में बिलासपुर से बबीता ठाकुर तथा तायचीजियान में मंडी से अनुपमा व पलक स्टैंड बाई का चयन हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App