एशिया कप आज से, श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच पहला मैच शाम साढ़े सात बजे से

By: Aug 27th, 2022 12:08 am

एजेंसियां — दुबई

शनिवार से एशिया कप-2022 का आगाज़ होने जा रहा है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच देखने को मिलेगा। दोनों टीमों इस बड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। खिलाडिय़ों प्रैक्टिस करती तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखा जा सकती है। यह मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि दोनों ही टीमों की टी-20 में ज्यादा अच्छी हालत नहीं है। आईसीसी टी-20 रैंकिंग में श्रीलंका 8वें और अफगानिस्तान टीम 10वें नंबर पर है। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम इस साल एक भी टी-20 मैच नहीं जीत पाई है। वहीं अफगानिस्तान भी हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज़ में शिकस्त खाकर आई है।

श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसानका, गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो और जेफरी वेंडरस

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन: नजीबुल्लाह ज़दरान, हजऱतुल्लाह जज़़ई, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जन्नत

अफरीदी के बाद पाक का एक और गेंदबाज चोटिल

दुबई। टी-20 एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा सकता है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के टीम का एक और चोटिल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एशिया के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल मोहम्मद वसीम जूनियर को पीठ में चोट लगी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अफरीदी के चोटिल होने के बाद वसीम को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय थी, लेकिन चोट के कारण अब ऐसा होता नहीं दिखा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App