आयुष्मान भारत स्कीम का होगा लाभ, जीएमसीएच 32, जीएमएसएच 16 में भी पंजाब के मरीजों को लाभ

By: Aug 8th, 2022 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पीजीआई के बाद जीएमसीएच 32 और जीएमएसएच 16 में भी पंजाब के मरीज आयुष्मान भारत स्कीम के तहत लाभ ले पाएगें। जानकारी के मुताबिक कल सोमवार से जीएमसीएच 32 और जीएमएसएच 16 भी इस स्कीम का लाभ शुरु कर दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत जीएमसीएच 32 का पंजाब सरकार से लगभग 2.20 करोड़ और जीएमएसएच 16 का 3 करोड़ रुपए ड्यू हैं। चंडीगढ़ की डायरेक्टर, हैल्थ सर्विसेज डीएचएस डा. सुमन सिंह ने कहा है कि एक से दो दिनों में वह यह स्कीम पंजाब के मरीजों के लिए फिर से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि दोनों बड़े अस्पतालों ने कहा कि अभी तक उनका ड्यू क्लीयर नहीं हुआ है। पंजाब सरकार की तरफ से जल्द रकम जारी किए जाने की बात कही गई है।

बता दें कि पीजीआई चंडीगढ़ ने लगभग 15 करोड़ रुपए के ड्यू भगवंत मान सरकार द्वारा न भरने के चलते पहली अगस्त से स्कीम का लाभ पंजाब के मरीजों को देना बंद कर दिया था। इसके बाद बीते पांच अगस्त को केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रधान मंत्री ऑफिस की दखल और निर्देशों के बाद फिर से लाभ देना शुरु किया गया। इससे पहले पंजाब सरकार ने भी ड्यू क्लीयर करने का आश्वासन दिया था। अब ड्यू क्लीयर कर दिया गया है। बता दें कि चंडीगढ़ में पंजाब से रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। यह ज्यादातर शहर के तीन बड़े अस्पतालों पीजीआईए जीएमसीएच 32 और जीएमएसएच 16 में इलाज करवाते हैं। इस दौरान जिन मरीजों का आयुष्मान भारत स्कीम के तहत कार्ड है वह उसके तहत लाभ लेते हैं। पीजीआई में ही रोजाना पंजाब से दो हजार के मरीज इलाज के लिए आते हैं। वहीं अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में पंजाब के मरीज होते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App