केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा कल, धर्मशाला में सात अगस्त को चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा

By: Aug 6th, 2022 12:06 am

सिटी रिपोर्टर, धर्मशाला

संघ लोक सेवा आयोग की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा के नियुक्त पर्यवेक्षक अतिरिक्त सचिव यूपीएससी पुष्पिंद्र राजपूत ने शुक्रवार को परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों में बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यूपीएससी की दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। धर्मशाला में सात अगस्त को चार केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला प्रशासन के साथ आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा के प्रबंधों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यूपीएससी के अतिरिक्त सचिव पुष्पिंद्र राजपूत ने कहा कि धर्मशाला को इसी वर्ष यूपीएससी की परीक्षाओं के लिए चयनित किया गया है तथा जून माह में भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का भी सफल आयोजन यहां पर किया जा चुका है। इस दौरान अतिरिक्त सचिव पुष्पिंद्र राजपूत ने परीक्षा केंद्रों का भी जायजा भी लिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल, एडीसी गंधर्वा राठौढ, एडीएम रोहित राठौर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

बोर्ड ने जारी किया री-अपीयर का परीक्षा परिणाम

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जून 2017 में आयोजित की गई छठे सेमेस्टर की री-अपीयर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड की वेबसाईट पर परीक्षा परिणाम डाला गया है। बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी अगर अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो 14 दिनों के भीतर पुर्नमुल्यांकन को आवेदन कर सकता है। ऑनलाईन आवेदन के साथ फीस भी जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App