काम लटकाने पर ब्लैक लिस्ट होंगे ठेकेदार

By: Aug 3rd, 2022 12:02 am

जालंधर, पटियाला, लुधियाना और अमृतसर को मुहैया करवाएंगे नहर का पानी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब की स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निझर ने कहा है कि पंजाब सरकार राज्य के चार शहरों जालंधर, पटियाला, लुधियाना और अमृतसर के लोगों को नहरी पानी मुहैया कराएगी, जिसके लिए तेजी से गिरते भूजल स्तर को बचाने के लिए व्यापक योजना बनाई गई है। मंगलवार को कपूरथला जिले के अपने पहले दौरे के दौरान चल रहे विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने नदी/नहर के पानी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक योजना बनाई है। 25 से 30 साल की योजना के तहत चार बड़े शहरों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 85 अन्य शहरों और कस्बों की भी पहचान की गई है जो नदी या नहर के 15 किलोमीटर के दायरे में आते हैं, पीने के पानी की आपूर्ति नदी या नहर से भी की जाएगी। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रूप से कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार समय से विकास परियोजना को पूरा करने में विफल रहते हैं उन्हें भविष्य के कार्यों के लिए ब्लैक आउट किया जाना चाहिए ताकि सरकारी कार्यों में कुशलता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। जिले में बनने जा रहे मेडिकल कालेज की प्रगति का जायजा लेने के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर इस मुद्दे को पंजाब सरकार के सामने उठाएंगे ताकि मेडिकल कालेज का काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। यह मेडिकल कालेज सिविल अस्पताल में करीब 11.50 एकड़ में बनाया जाना है। कैबिनेट मंत्री ने सडक़ों की गुणवत्ता और जल निकासी का जायजा लेते हुए खराब गुणवत्ता वाली सडक़ों को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग और नगर निगम मिलकर पारदर्शी तरीके से काम करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि बरसात के मौसम में सडक़ों पर काम करने के मामले में अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App