गुरुद्वारा सरायों से जीएसटी हटाने की उठाई मांग

By: Aug 7th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़, 6 अगस्त(ब्यूरो)

गुरुद्वारा सरायों पर जीएसटी संबंधित मुद्दे को निपटाने पर और इन पर जीएसटी लागू न होने के बारे में स्थिति को स्पष्ट करने को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करते हुए पंजाब से राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने उनका धन्यवाद किया। इस के साथ ही बैठक के दौरान साहनी ने वित्त मंत्री के साथ पंजाब के वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न कदमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। साहनी ने कहा कि राष्ट्रीय बफर स्टॉक में पंजाब राज्य का सबसे बड़ा योगदान है और इसमें हर साल लगभग 250 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का योगदान होता है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिएए राज्य अब आरबीआई और वित्त मंत्रालय के उचित अनुमोदन के बाद बैंकों के एक कंसोर्टियम से कैश क्रेडिट लिमिट्स सीसीएल प्राप्त कर रहा है। साहनी ने कहा कि वित्त मंत्री ने इस संबंध में जरूरी कदम उठाने का भरोसा भी दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App