पंजाब के कलाकारों को जिला अदालत का नोटिस

By: Aug 10th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़,  अगस्त (ब्यूरो)

प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नाम आने से चर्चा में आए पंजाबी गायक मनकीरत औलख के गीत आठ रफलां में वकीलों की कथित रूप से छवि खराब करने को लेकर केस दायर हुआ है। चंडीगढ़ जिला अदालत ने मंगलवार को मनकीरत समेत अन्य प्रतिवादियों को आठ सितंबर के लिए नोटिस जारी किया है। एडवोकेट सुनील मल्लन ने यह केस दायर किया है। पिछले वर्ष यह एलबम रिलीज हुई थी। इससे पहले एडवोकेट मल्लन दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गीत ‘संजू’ में भी कथित रूप से वकीलों की छवि खराब करने को लेकर केस दायर कर चुके हैं। उस मामले में मूसेवाला की मौत के बाद भी अन्यों के खिलाफ केस जारी है। एडवोकेट मल्लन ने बताया कि मनकीरत को 15 मई 2021 को लीगल नोटिस भी भेजा गया था। इसका संतोषजनक जवाब नहीं आया। कोर्ट से मांग की गई है कि यह गीत सोशल मीडिया से हटाया जाए। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को साथ लेकर यह आदेश जारी हों। इसके अलावा हर्जाना लेकर एडवोकेट वेलफेयर फंड में डाली जाए। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 गोलियां मार हत्या कर दी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App