तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने दिया सुनहरा मौका

By: Aug 27th, 2022 12:02 am

स्टाफ रिपोर्टर —धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला पैट व लीट तृतीय चरण की काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी क्रमश: 27 से 30 अगस्त से पांच सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने पैट व लीट की परीक्षाएं नहीं दी हैं, उन्हें तीसरे राउंड की काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने का मौका दिया गया है। पैट की द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के उपरांत खाली रही सीटों का विवरण हिमाचल प्रदेश तकनीकी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की फार्मेसी डिप्लोमा की कुल 1080 सीटें भरी जानी हैं, जिनमें 249 सीटें प्रथम राउंड की काउंसिलिंग में आबंटित की जा चुकी हैं।

रिक्त 1014 सीटों के लिए अभ्यर्थी फार्मेसी डिप्लोमा की दूसरे राउंड की काउंसिलिंग हेतु 30 अगस्त से तीन सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उधर, दूसरी ओार तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने कहा कि आईटीआई की दूसरे राउंड की खाली बची सीटों में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी भी ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, जिनके लिए 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई है। वही, तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव आरके शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया निर्धारित तिथियों में वंचित छात्र दाखिले प्राप्त कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App