चंडीगढ़ में बिजली महोत्सव का ग्रैंड फिनाल

By: Aug 1st, 2022 12:02 am

भाखड़ा ब्यास प्रबंध के कार्यक्रम में बीबीएमबी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगड़

भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड ने शनिवार 30 जुलाई 2022 को चंडीगढ़, हरियाणा के गुरुग्राम और हिसार के साथ-साथ, पंजाब के तरनतारन में राज्य और केंद्र सरकारों के सहयोग से विद्युत क्षेत्र में प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करते हुए सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव समारोह का ग्रैंड फिनाले से समापन किया। उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर/2047 के तहत बिजली महोत्सव समारोह का 25 जुलाई 2022 को देश भर में आगाज हुआ था और जिला व राज्य प्रशासनों के समन्वय में सीपीएसई द्वारा जिला स्तर पर 1500 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में कई प्रसिद्ध सार्वजनिक हस्तियों; माननीय केंद्रीय मंत्री, सांसद, राज्य मंत्री, विधायक और प्रशासन व सीपीएससी के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ आसपास के गांवों और जिलों से आम जनता ने भी भाग लिया। चंडीगढ़ में आयोजित ग्रैंड फिनाले के अवसर पर संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष बीबीएमबी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

बीबीएमबी से उपस्थित अन्य गणमान्यों में एचएस चुग सदस्य-विद्युत, अजय कुमार शर्मा विशेष सचिव, इंजी. नरेंद्र शर्मा निदेशक/विद्युत विनियमन, इंजी. शिवेंद्र सिंह अधीक्षण अभियंता, इंजी. रविंदर सिंह उप निदेशक, राहुल कांसल संयुक्त सचिव/जन संपर्क तथा बीबीएमबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ अनिल धमीजा अधीक्षण अभियंता, इंजी. सुरेंद्र कुमार कार्यकारी अभियंता और यूटी प्रशासन व इंजीनियरिंग विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।  इस अवसर पर बीबीएमबी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 50 से अधिक बिजली महोत्सव सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बीबीएमबी अधिकारियों को बधाई दी और बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का उत्सव था और भारत के माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश भर के लगभग 100 जिलों के प्रतिभागी और लाभार्थीयों को संबोधित किया। ग्रैंड फिनाले के इस कार्यक्रम में 11 माननीय मुख्यमंत्रियों, पांच माननीय केंद्रीय मंत्री, तीन माननीय उप मुख्यमंत्री, तीन माननीय उपराज्यपाल, 27 माननीय राज्यमंत्री और 81 अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, माननीय प्रधानमंत्री ने पंाच जिलों में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई बिजली क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की। माननीय प्रधानमंत्री ने विद्युत मंत्रालय की प्रमुख पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना; आरडीएसएस का भी शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य वितरण कंपनियों की परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता में सुधार करना है। माननीय प्रधानमंत्री ने रूफटॉप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल भी लांच किया, जो रूफटॉप सौर संयंत्रों की स्थापना की प्रक्रिया की ऑनलाइन ट्रैकिंग को सक्षम करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App