हिमाचल भर के होनहार ग्रैंड फिनाले में मचाएंगे धमाल, धर्मशाला में छह अगस्त को सजेगा मंच

By: Aug 4th, 2022 12:06 am

नरेन कुमार-धर्मशाला

देवभूमि हिमाचल के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेंगा इंवेट डांस हिमाचल डांस-2022 सीजन आठ के ग्रैंड फिनाले का आयोजन धौलाधार के आंचल में बसे धर्मशाला के पीजी कालेज के ओडिटोरियम में डांस का धमाल होगा। छह अगस्त शनिवार को हिमाचल भर के प्रतिभागी ऑडिशन के बाद सेमीफाइनल की जंग अपने हुनर के बलबूते जीतने के बाद ग्रैंड फिनाले में धमाल मचाएंगे। इससे पहले पांच अगस्त शुक्रवार को पीजी कालेज धर्मशाला के ओडिटोरियम में टैरेंस लूईस प्रोफेशनल एकेडमी मुंबई की सीनियर कोरियोग्राफर मानसी पटारे पहाड़ी राज्य का हुनर परखेंगी। वहीं डांस हिमाचल डांस सीजन-आठ के विजेता प्रतिभागियों को टैंरेस लूईस एकेडमी मुंबई में एंट्री सहित डांसर ऑफ द ईयर के विजेता को जुपिटर स्कूटी का तोहफा भी प्रदान किया जाएगा। पीजी कालेज धर्मशाला के ओडिटोरियम में भव्य समारोह का आगाज दीप प्रज्जवलन के साथ दिव्य हिमाचल के प्रधान संपादक अनिल सोनी, मुख्यातिथि परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर, सलिब्रिटी जज टैरेंस लूईस एकेडमी से मानसी पटारे सहित प्रशासनिक अधिकारी करेंगे।

इसके साथ ही कार्यक्रम का रंगारंग आगाज गीत-संगीत व जूनियर-सीनियर वर्ग में सोलो, डयूट व ग्रुप डांस की प्रस्तुतियों के साथ होगा। पांच अगस्त से शुरू होने वाले ग्रैंड फिनाले से पहले टैरेंस लूईस प्रोफेशनल एकेडमी की सीनियर कोरियोग्राफर मानसी पटारे की वर्कशाप से ही डांस के मूंवमेंट देखने शुरू हो जाएंगे। इससे पहले प्रदेश भर के सभी जिलों में ऑडिशन, इसके बाद हमीरपुर में आयोजित किए गए सेमीफाइनल में 400 के करीब प्रतिभागियों से चुनकर 150 के करीब प्रतिभाग फाइनल में पहुंचे हैं। इसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागी सोलो, डयूट व ग्रुप डांस की प्रतियोगितों में एक सौ के करीब विभिन्न परफार्मेंस देंगे। जिसके आधार पर ही ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किया जाएगा। इसमें सोलो वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को सीधे टैंरेस लूईस प्रोफेशनल एकेडमी मुंबई में प्रवेश मिलेगा। इसके साथ ही डांसर ऑफर द ईयर के विजेता को जुपिटर स्कूटी भेंट के रूप में देने सहित अन्य उपहार भी प्रदान किए जाएंगे। गैं्रड फिनाले में प्रदेश सरकार सहित प्रशासनिक अधिकारी, जिला कांगड़ा के सभी प्रमुख अधिकारी, डांस हिमाचल डांस के सभी संपोसर, प्रतिभागियों के माता-पिता व राज्य भर के विभिन्न स्थानों से डांस की विधा में अपना व प्रदेश का नाम रोशन करने वालों सहित डांस के शौकीन हज़ारों की संख्या में मौजूद रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App