अगर आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर व्हाट्सऐप यूज करते हैं, तो आपके लिए है यह खबर, पढ़ें

By: Aug 19th, 2022 12:06 am

अगर आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर व्हाट्सऐप यूज करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसलए व्हाट्सऐप ने विंडोज के लिए एक नया डेस्कटॉप ऐप लांच कर दिया है। इससे पहलेए यूजर्स मैक और विंडोज पर केवल वेब.बेस्ड ऐप के जरिए ही डेस्कटॉप.लैपटॉप पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर पाते थे। कंपनी का दावा है कि नए ऐप से विश्वसनीयता और स्पीड बढ़ेगी। कंपनी ने कहा कि यूजर्स का स्मार्टफोन ऑफलाइन होने पर भी उन्हें नोटिफिकेशन और मैसेज मिलते रहेंगे। हालांकिए लॉग इन की प्रोसेस व्हाट्सऐप वेब जैसी ही रहेगी यानी यूजर को फोन से क्यूआर कोड स्कैन करके ही नए ऐप में लॉग इन करना होगा। कंपनी ने बताया कि मैक यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप का ओरिजनल डेस्कटॉप ऐप फिलहाल डिवेलपमेंट फेज़ में है और ऐप का केवल एक बीटा वर्जन उपलब्ध है। व्हाट्सऐप की आधिकारिक वेबसाइट पर में इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने घोषणा की है कि डेस्कटॉप के लिए नया नेटिव व्हाट्सऐप ऐप अब विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नया नेटिव ऐप वर्तमान में लाइव है और इसे माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। पहले विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए केवल वेब बेस्ड ऐप ही उपलब्ध थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App