1893 में 417 युवा दौड़ में पास, बिलासपुर-ऊना चार तहसीलों के युवाओं ने दूसरे दिन दिखाया दमखम

By: Aug 31st, 2022 12:06 am

बिलासपुर-ऊना जिला की चार तहसीलों के 1893 युवाओं ने दूसरे दिन दिखाया दमखम

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

अग्रिवीर भर्ती के दूसरे दिन बिलासपुर-ऊना जिला की चार तहसीलों के युवाओं ने मैदान में दमखम दिखाया। 1893 युवाओं में से 417 युवा ही दौड़ में पास हो पाए हैं। जबकि अन्य युवा दस्तावेज व दौड़ प्रक्रिया में बाहर हो गए हैं। इसके अलावा ओपन स्कूल से पास युवा टीसी/स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट ना होने के चक्कर में बाहर हो रहे है। ऐसे में युवा संबंधित दस्तावेज लेकर ही भर्ती में आएं, नहीं तो उन्हें भी भर्ती से बाहर होना पड़ सकता है। हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमंडल में चल रही अग्रिवीर भर्ती के दूसरे दिन बिलासपुर व ऊना जिला की चार तहसीलों के 2548 युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया था। इनमें बिलासपुर जिला के झंडूता, बिलासपुर सदर और न होल तहसील के अलावा ऊना जिला के भरवाईं तहसील से 1893 युवा ही भर्ती के लिए मैदान में पहुंचे। भर्ती स्थल का उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक और एसपी हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने भी भर्ती स्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम सुजानपुर और सुजानपुर एसएचओ भी मौजूद रहे।

आज ऊना की दो तहसीलों के युवा लेंगे भाग

अग्रिवीर भर्ती में बुधवार को ऊना जिला की दो तहसीलों के 3046 युवाओं के भर्ती में शामिल होने की उम्मीद है। ऊना व बंगाणा तहसील के युवा मैदान में भर्ती को लेकर जदोजहद करते नजर आएंगें। युवा दर्शाए गए दस्तावेजों व एडमिट कार्ड को लेकर ही भर्ती स्थल पर पहुंचे, ताकि उन्हें बिना वजह बाहर न होना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App