अफरीदी के साथ भारतीय खिलाड़ी

By: Aug 27th, 2022 12:04 am

एजेंसियां — दुबई

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले दोनों देशों के खिलाडिय़ों के बीच अच्छी कैमिस्ट्री देखने को मिली। दरअसल, दुबई में गुरुवार को स्टेडियम के बाहर चोटिल शाहीन अफरीदी से युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने बातचीत की। चारों भारतीयों खिलाडिय़ों ने शाहीन का हाल तो जाना ही उन्हें गले भी लगाया। इसका एक वीडियो पीसीबी ने पोस्ट किया। अब यह वायरल हो रहा है। वीडियो में चोटिल शाहीन शाह अफरीदी प्रैक्टिस ग्राउंड के बाहर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तभी भारतीय खिलाड़ी वहां से निकल रहे होते हैं। जैसे वह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को देखते हैं, तो खड़े हो जाते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं। चहल भी उनका हाल-चाल लेते हुए गले मिलते हैं। इसके बाद विराट, पंत और राहुल भी मिलने आ जाते हैं।

आपकी तरह एक हाथ से छक्का लगाऊं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखकर लगता है कि खिलाडिय़ों के बीच दिलचस्प बातचीत हुई। ऋषभ पंत अपने चिरपरिचित अंदाज में शाहीन से बात कर रहे थे। युजवेंद्र चहल ने जब अफरीदी से पूछा उन्हें चोट कैसे लगी, तो अफरीदी ने बताया कि वह टी-20 वल्र्ड कप से पहले तक ठीक हो जाएंगे। इस दौरान अफरीदी पंत से कहते हैं कि यार मैं सोच रहा हूं बल्लेबाजी करना शुरू कर दूं। एक हाथ से छक्के लगाऊंगा। इस पर पंत ने कहा कि उसमें ज्यादा एफर्ट लगेगा। तेज गेंदबाज हो, तो आपको एफर्ट तो लगाना पड़ेगा सर। इसके बाद अफरीदी ने कहा कि मैच तो नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन आऊंगा देखने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App