कुन पीक फतह करेगी ईशानी, हिमाचल की बेटी नौ सदस्यीय दल संग कारगिल हुईं रवाना

By: Aug 26th, 2022 9:55 pm

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की बेटी इशानी अपने नौ सदस्य दल के साथ कारगिल की सबसे कठिन पीक कुन को फतह करेगी। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से छतीसगढ़ सरकार के सहयोग से कारगिल की 7077 मीटर ऊंची कुन पीक को फतह करने के लिए इंडियन माउंटेनरिंग फेडरेशन व नवोदित समाज सेवा संस्थान का दल रवाना हो गया है। यह एक्सपीडिशन 20 सितंबर तक चलेगी। खास बात यह है कि हिमाचल से एकमात्र युवती ईशानी जम्वाल, जो कुल्लू की रहने वाली है। इस साहसिक कार्य में भाग ले रही है। उधर, पर्वतारोही प्रेमियों का कहना है कि हिमाचल सरकार को भी इसमें अपनी प्रतिभागी का सहयोग करना चाहिए।

इस टीम में शांति राय सिक्किम, आरती कुंजामी, दशमत बट्टी, कल्पना भास्कर, छत्तीसगढ़ से बंशीलाल उनके गुरु के रूप में, उत्तराखंड की अनामिका बिष्ट, बिहार से सबिता महतो, हिमाचल से ईशानी सिंह जम्वाल और बिहार से मिताली प्रसाद शामिल हैं। ईशानी सिंह जम्वाल हिमाचल प्रदेश की एकमात्र पर्वतारोही हैं, जो इस अभियान के लिए जा रही हैं। ईशानी ने अपनी पूरी ट्रेनिंग व सभी पर्वतारोहण पाठ्यक्रम अबविमास मनाली से किए हैं और इसका श्रेय अपने प्रशिक्षकों व माता-पिता को देती हैं। उधर, कुल्लू जिला में ईशानी के गांव पाहनाला में खुशी का माहौल है। ईशानी के पिता शक्ति सिंह जम्वाल व माता नलिनी सिंह जम्वाल ने कहा कि हमें अपनी बेटी पर नाज है कि वह इतने बड़े साहसिक कार्य को अंजाम दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App