JEE Mains : जेईई मेन्स में वाणी प्रदेश में अव्वल, एस्पायार से कोचिंग के बाद छात्रा ने पाया मुकाम

By: Aug 9th, 2022 12:08 am

एस्पायार से कोचिंग के बाद छात्रा ने पाया मुकाम, हासिल किए 99.7 पर्सेंटाइल

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

एस्पायार संस्थान की छात्रा वाणी पराशर ने जेईई मेन्स की परीक्षा में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। एस्पायार से कोचिंग लेने के बाद वाणी पराशर ने जेईई मेन्स की परीक्षा में ये मुकाम पाया है। एस्पायार संस्थान ने एक बार फिर से अपना वर्चस्व कायम रखते हुए जेईई मेन्स 2022 में बेहतर प्रदर्शन किया है। संस्थान की छात्रा वानी पराशर में 99.7 पर्सेंटाइल हासिल करके हिमाचल में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं एस्पायर संस्थान के विवेक शर्मा ने 98.4, आर्थन मेहता 98, निखिल ठाकुर 98, शिवम अत्री 97.8, आरुशी सूद 97.8, रिशु राज 97.8, अभिषेक गुप्ता 97.8, राहुल सरजोलटा ने 97.8, जयंत शर्मा 97.8, आदित्य राज 97.4, मानिक डढवाल 97.2, मानव आदित्य 96.6, रवि भारद्वाज 96.6, श्रेया 96.6, अजितेश कौल 96.3, पुलकित साहनी 96.1, नुपुर नेगी 95.5, आकाश 95, हेमपुष्प 94.6, पियुष मेहरा 94.4, विशाखा शर्मा 93.4, नवनीत देष्टा 93.4, हर्षादिव्य 92.5, प्रगति 91, सान्या आनंद 90.8, हिना ठाकुर 90, हेमजा 89.9, कुसुम आनंद 88.3 और मयंक ने 88 पर्सेंटाइल हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए संस्थान के निदेशक योगेंद्र कुमार मीना ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

माशवी कोचिंग अकादमी के छात्रों का परिणाम सराहनीय

शिमला के माशवी आईआईटी और मेडिकल अकादमी बीसीएस के विद्यार्थियों का जेईई मेन की परीक्षा का परिणाम सराहनीय रहा। इसमें पंकज ने 93.4 और आर्यमन 91.7 पर्सेंटाइल के साथ परीक्षा पास की है। इसके अलावा नीट और जेईई की परीक्षा के लिए माशवी अकादमी का नया बैच 23 अगस्त से शुरू कर किया जाएगा, जिसमें 30 से 35 विद्यार्थियों का ही बैच रहता है। इसके लिए छात्र छात्राएं दाखिला ले सकते हैं। माशवी अकादमी के निदेशक विशाल गुप्ता, ममता गुप्ता ने अकादमी के स्टाफ और छात्र-छात्राओं के परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

जेईई मेन्स में चाणक्य के छात्रों का डंका

अकादमी के छात्र अभय जग्गी ने 96.62 पर्सेंटाइल संग हासिल किया मुकाम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर

वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में अपने बेहतर होने का प्रमाण देकर खुद को गुरु साबित करने वाली चाणक्य अकादमी ने जेईई मेन के परीक्षा परिणाम में भी खुद को साबित किया है। सोमवार को घोषित हुए जेईई मेन के परीक्षा परिणामों में चाणक्य अकादमी के दस से अधिक छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। सफलता पाने वालों में अभय जग्गी ने 96.62 पर्सेन्टाइल लेकर संस्थान में अपना पहला स्थान बनाया और एनआईटी में भी अपना स्थान पक्का किया है। इसके अलावा आदित्य चौधरी ने 92.81, अंशुल 87.78, अनन्या 81.15, अंजली शांडिल 80.19, राहुल 76.01, अर्जित 75.74, राहुल 69.97, निखिल 66.09, वैष्णवी 61.28, तानिश 60.58, विकेश 59.8 व अमनदीप ने 50.95 पर्सेन्टाइल लेकर जेईई एडवांस्ड के क्वालिफाई करने के साथ-साथ एनआईटी जैसे संस्थानों में भी अपनी सीट पाने की ओर कदम अग्रसर किए हैं।

बताते चलें चाणक्य संस्थान 22 वर्षों से नीट व जेईई जैसी परीक्षाओं में अपना जरूरी योगदान देते आ रहा है। गत वर्ष भी ध्रुव चंदेल ने 98.13 पर्सेन्टाइल के साथ जेईई एडवांस्ड में भी 15000 रैंक हासिल किया था और नीट में 603 अंक हासिल करके एमबीबीएस में भी जगह बनाई थी। चाणक्य अकादमी के छात्र दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक लेकर पास हुए। दसवीं कक्षा के छात्र अरिंदम ने सीबीएसई की परीक्षा में 98.2 पर्सेंट लेकर इंस्टीच्यूट का नाम रोशन किया। संस्थान के निदेशक डा. नवनीत शर्मा के अनुसार बाकी परीक्षाओं में और बेहतर परिणामों की अपेक्षा है।

हिम अकादमी के 26 छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर

हिम अकादमी के 26 उभरते सितारों ने जेईई मेन 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश में अपना लोहा मनवाया है। सफलता की इसी सीढ़ी पर निरंतर आगे बढ़ते हुए हिम अकादमी के छात्र अंतरिक्ष कतना ने जेईई मेन में 98.03 पर्सेंटाइल के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं दिवांश ने 98, अनिश खान 96.08, अरुण कुमार 95.24, हर्ष शर्मा 95.36, पर्व कपूर 94.31, पूर्णिमा 90.35, आयुष कुमार 89.30, गुगली 88.45, अनीश भारद्वाज 85.32, आस्था 83.65, आद्वित्य कुमार 82.08 तथा साहिल जसवाल ने 81.06 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इन छात्रों के साथ जेईई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में जयश हांडा, अदिती, रोहित, अर्जित, आश्रय, पलक, रिशव, सुहानी, तरुण, उरजियन व अमन आदि शमिल हैं।

हिम अकादमी गु्रप प्रबंधन ने सभी उत्तीर्ण छात्रों, उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है। छात्रों ने इस सफलता के पिछे हिम अकादमी की कुशल रणनीतिए मॉकटेस्टए टेस्टसीरिज व डॉउट रिमूवल को सराहा है। हिम अकादमी गु्रप के प्रबंध निदेशक ई. पंकज लखनपाल, प्राकृत लखनपाल, अध्यापकगण अरुण शर्मा, विजय कुमार, राहुल शर्मा, विजय, राजीव कुमार व आरती ठाकुर ने छात्रों, बच्चों के अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी है।

नीट-जेईई मेन्स कोचिंग को एडमिशन शुरू

निदेशक ई. पंकज लखनपाल ने कहा कि हिम अकादमी हमीरपुर में नीट 2023 और जेईई मेन 2023 की परीक्षा के लिए ड्रॉपर बैच की कोचिंग क्लासेज के लिए एडमिशन शुरू हो चुकी है। इनके दो बैच पहले से शुरू हो चुके हैं। अगले बैच की कोचिंग क्लासेज 16, 18 और 22 अगस्त से शुरू हो रही हैं। 11वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सायंकालीन ट्यूशन कक्षाओं का भी प्रावधान है। बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ जेईई, नीट, एनडीए, यूआईआईटी, बीएससी एग्रीकल्चर व होर्टिकल्चर, फोरेस्ट्री, बीवीएससी, बीएससी नर्सिंग आदि परीक्षाओं की भी तैयारी करवाई जाती है। एनडीए 2022, बैंकिंग तथा एसएससी की परीक्षा के लिए भी कोचिंग क्लासेज आजकल चल रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App