पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कासिम फर्स्ट, शिक्षा मंत्री एस हरजोत सिंह बैंस खिलाडिय़ों को दी शाबाशी

By: Aug 6th, 2022 12:06 am

जिला स्तरीय शैक्षिक प्रतियोगिता संपन्न, शिक्षा मंत्री एस हरजोत सिंह बैंस खिलाडिय़ों को दी शाबाशी

रूपनगर, 5 अगस्त (निस)

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्री एस हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी दा अमृत महोत्सव के अवसर पर प्राथमिक विद्यालयों की तीन दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक प्रतियोगिता का समापन अंतिम दिन छात्रों को संबोधित करते हुए किया गया। उन्होंने विजेता टीमों से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल होने का आग्रह किया और यह भी कहा कि इन गतिविधियों के साथ-साथ सभी शिक्षक स्कूलों में सहायक गतिविधियों के साथ एक अच्छा शैक्षिक वातावरण तैयार करें। जिला नोडल अधिकारी दविंद्र पाबला ने अंतिम दिन के परिणामों की घोषणा की।

विमोचन ने कहा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रोपड़ 2 ब्लॉक के हुसैनपुर स्कूल के छात्र कासिम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि नंगल ब्लॉक के लोअर मजारी स्कूल के सुरजीत ने सुंदर लेखन प्रतियोगिता में चमकौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। अहिब प्रखंड के श्री चमकौर साहिब 1 स्कूल के सागर ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि रोपड़ 2 ब्लॉक के घनोला स्कूल की फातिमा ने दूसरा स्थान हासिल किया। कलां स्कूल की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।् हरप्रीत कौर ने स्टेज मैनेजर की भूमिका निभाई। हरमनजीत सिंह, हरिंदर कौर, संजीव कुमार, गुरतेज सिंह, प्रभादीप कौर, निर्मेल सिंह ने न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। इस अवसर पर प्रखंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कामिंदर सिंह, मनजीत सिंह मावी, योगराज, इंद्रपाल सिंह, राकेश कुमार, सज्जन सिंह, गुरिंदर सिंह लादल, अमनप्रीत कौर बलजीत सिंह लोंगिया, सतनाम कौर, मनिंदर सिंह बलविंदर सिंह लौदीपुर, करमजीत कौर, अनामिका शर्मा, दलजीत कौर, प्रीतकमल कौर, मलकीत सिंह भ_ल, राय सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुशील, बलविंदर रेलों, रूप चंद, दुपिंदरजीत कौर मुंडियन आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App