कोहली ने स्वीकारी मानसिक कमजोरी की बात, दस साल में पहली बार एक महीने तक बल्ला नहीं छुआ

By: Aug 28th, 2022 12:06 am

 दिमाग ब्रेक के लिए कह रहा था

एजेंसियां — मुंबई
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म से गुजरते हुए वह मानसिक तौर पर थोड़े कमजोर हुए थे। कोहली एशिया कप से वापसी कर रहे हैं और वे 41 दिन के आराम के बाद मैदान में उतरेंगे। कोहली ने यह भी बताया कि उन्होंने 10 साल में पहली बार एक महीने तक अपने बैट को टच तक नहीं किया है।

छह महीने से फिफ्टी नहीं लगा सके
कोहली इन दिनों क्रिकेट करियर में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अढ़ाई साल से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन कोहली के बल्ले से शतक नहीं आया। वह छह महीनों से एक इंटरनेशनल फिफ्टी भी नहीं लगा सके हैं।

आखिरी वनडे में भी फ्लॉप रहे
विराट कोहली एशिया कप से वापसी कर रहे हैं और 41 दिन के आराम के बाद सीधे पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। यह मैच रविवार (28 अगस्त) को खेला जाएगा। हालांकि, यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा रिस्क भी हो सकता है। कोहली ने पिछला मैच 17 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर वनडे खेला था। उस मैच में भी कोहली 22 बॉल खेलकर सिर्फ 17 रन ही बना सके थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App