हमीरपुर की कृतिका ने जीता गोल्ड, फाइनल में हरियाणा की पहलवान को दी पटखनी

By: Aug 28th, 2022 12:05 am

जूनियर फेडरेशन कप 

मंगलेश कुमार — हमीरपुर
जूनियर फैडरेशन कप कुश्ती में हमीरपुर महाविद्यालय की छात्रा कृतिका जंबाल ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। कृतिका जंबाल ने हरियाणा की पहलवान को फाइनल मुकाबले में एकतरफा मैच में पटखनी देकर गोल्ड अपने नाम किया है। जूनियर फैडरेशन कप हरियाणा के रोहतक में 24 से 26 अगस्त तक आयोजित किया गया, जिसमें देश के सुपर 12 राज्यों के करीब 500 पहलवानों ने दमखम दिखाया। कृतिका जंबाल ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज व जिला का नाम भी रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव एवं परशुराम अवार्डी जगदीश कुमार ने इसकी जानकारी दी है।

कृतिका जंबाल ने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। कृतिका जंबाल इससे पहले बंगलोर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवसिर्टी गे स में ब्राउंज मेडल अपने नाम कर चुकी है। इसके अलावा पटना में आयोजित जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भी ब्राउंज मेडल जीत चुकी हैं। कृतिका जंबाल स्कूल स्तर पर भी कोलंपुर में ब्राउंज मेडल जीत चुकी हैं। कृतिका जंबाल हमीरपुर महाविद्यालय में फाइनल ईयर की छात्रा है। कृतिका के पिता संदीप कुमार व माता गायत्री देवी भी अपनी बेटी के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने इसकी मेहनत का श्रेय उनके कोच व बेटी को दिया है। कृतिका जंबाल के भाई कांव्याशं जंबाल बाहरवीं कक्षा का छात्र है। कृतिका के गांव चौकी जंबाल में भी खुशी का माहौ है। इसके अलावा हमीरपुर महाविद्यालय की प्राचार्य अंजू बत्ता सहगल ने कृतिका जंबाल को बधाई दी है तथा भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा करने का आर्शीवाद दिया है। शारीरिक शिक्षा विभाग के डा. वीरेंद्र ठाकुर तथा खेल प्रकोष्ठ कमेटी के सदस्य डा. प्रकाश ठाकुर, डा. शक्ति सिंह, डा. पुष्पेंद्र, डा. नरेश ने इस विजय को ऐतिहासिक बताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App