माजरा-बघाट हाकी चैंपियन; राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन, 250 युवाओं ने दिखाया दमखम

By: Aug 30th, 2022 12:06 am

सोलन के ठोडो मैदान पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन, 250 युवाओं ने दिखाया दमखम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — सोलन

सोलन के ठोडो ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई। महिला वर्ग के हाकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में स्पोट्र्स होस्टल माजरा ने बाला सुंदरी सिरमौर को हराकर खिताब जीता। पुरुष वर्ग में बघाट ने सिरमौर को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में पुरुष तथा महिला दोनों वर्ग में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ 21 हजार रुपए की राशि तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डा. राजीव सैजल मौजूद रहे। सोलन हाकी क्लब के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन एसप जगोता ने बताया कि इस ओपन राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में लडक़ों की नौ व लड़कियों की सात टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से 250 से अधिक खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिवालिक बाइमेटल के प्रबंध निदेशक एनएस घूमन ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App