कुश्ती में नाम चमका रहे मनीष, देश के पहलवानों को विदेश में कुश्ती की बारीकियां सीखाएंगे हरनोड़ा के कोच

By: Aug 5th, 2022 12:06 am

निजी संवाददाता-बरमाणा

बरमाणा क्षेत्र के तहत हरनोड़ा कोलडैम क्षेत्र के मनीष ठाकुर देश के नामी पहलवानों को विदेश में कुश्ती खेल की बारीकियां सीखाएंगे। हालांकि इससे पहले वल्र्ड चैंपियनशिप में भी यह बतौर कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं, इन्हें देश के नामी पहलवानों को कुश्ती के दावं पेंच सीखाने की जिम्मेदारी मिली है। कुश्ती खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनीष ठाकुर क्षेत्र का नाम चमका रहे हैं। मनीष ठाकुर पिछले करीब पांच वर्षों से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में बतौर कुश्ती कोच के रूप में कार्यरत हैं। वर्तमान में मनीष ठाकुर उत्तर क्षेत्रीय खेल प्राधिकरण बहलगढ़ में कार्यरत हैं, जोकि भारत में कुश्ती के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा कुश्ती के चमकते सितारों के लिए पहली बार विदेशी धरती पर प्रशिक्षण शिविर यूरोप महाद्वीप के बुल्गारिया देश में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश भर से 20 पहलवानों का चयन हुआ है।

प्रशिक्षक के तौर पर हरनोड़ा के मनीष को कमान सौंपी है। उल्लेखनीय है कि मनीष ठाकुर वर्ष 2014 में भी भारतीय कुश्ती टीम के साथ विश्व स्तर पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए जिला बिलासपुर के सदर विधायक सुभाष ठाकुर, बिलासपुर महाविद्यालय के समन्वयक और सह समन्वयक प्रोफेसर वीरेंद्र शर्मा, डा. कुलदीप बरवाल, महाविद्यालय वोकेशनल विभाग के नोडल ऑफिसर डा. अतुल गुप्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदर मंडल अध्यक्ष विनोद ठाकुर और समस्त ग्राम पंचायत हरनोड़ा ने शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App