22 अगस्त से राष्ट्रीय चैंपियनशिप, लूहणु वाटर स्पोट्र्स कांप्लेक्स में सीनियर कैनो स्प्रिंट के लिए खिलाडिय़ों का ट्रायल

By: Aug 7th, 2022 12:06 am

राकेश कथूरिया — कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के राज्य महासचिव डा. पद्म सिंह गुलेरिया ने बताया कि 33वीं सीनियर कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 25 अगस्त, 2022 तक उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर में स्थित जोबौर जलाशय जनपद में किया जाएगा, जिसके लिए लूहणु वाटर स्पोट्र्स कांप्लेक्स में सीनियर कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए खिलाडिय़ों के ट्रायल आयोजित किए गए। हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के राज्य सहसचिव एवं चयन समिति पर्यवेक्षक इशान अख्तर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के लगभग 40 खिलाडिय़ों ने ट्रायल में भाग लिया। सीनियर कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन खिलाडिय़ों का जल्द ही 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गोबिंद सागर झील लूहणू वाटर स्पोट्र्स कांप्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर लूहणु वाटर स्पोट्र्स कांपलेक्स बिलासपुर के कोच जमुना ठाकुर एवं स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत जिला बिलासपुर में खुल रहे रोइंग वाटर स्पोट्र्स केंद्र के कोच अंग्रेज सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App