सराय पर जीएसटी का विरोध, मुख्यमंत्री मान की केंद्र सरकार से फैसले को जल्द वापस लेने की मांग

By: Aug 3rd, 2022 12:08 am

मुख्यमंत्री भगवंत मान की केंद्र सरकार से फैसले को जल्द वापस लेने की मांग

चंडीगढ़,  अगस्त (ब्यूरो)

श्रीदरबार साहिब, अमृतसर के नजदीक सरायों को जीएसटी के घेरे में लाने के फैसले को मनमाना और अनुचित कदम बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने हरिमंदिर साहिब के नजदीक सरायों पर जीएसटी लगाने के फैसले की सख्त शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह एनआरआई निवास, बाबा दीप सिंह निवास और माता भाग कौर निवास सहित सरायें दरबार साहिब से संबंधित हैं। भगवंत मान ने कहा कि इन सरायों का मुख्य मनोरथ पवित्र स्थान के दर्शन करने आने वाली संगतों के रहने की व्यवस्था करना है जिस कारण यह सराएं गुरुद्वारा कांप्लैक्स का अटूट हिस्सा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दशकों से यह सरायें श्रीदरबार साहिब में नतमस्तक होने के लिए आने वाली संगतों को कोई लाभ न कमाने के उद्देश्य से अरामदायक आश्रय मुहैया करवाती हैं।

उन्होंने कहा कि इन तीन सरायों के कमरों को जीएसटी के घेरे में लाने से दुनिया भर से हरिमंदिर साहिब के दर्शनों के लिए आने वाली संगतों को अब महंगे भाव पर कमरे लेने पड़ेंगे। भगवंत मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि श्रीदरबार साहिब कांप्लैक्स में सरायें ग़ैर-व्यापारिक संस्थाएं हैं और इनका निर्माण पवित्र नगरी में रोजमर्रा के आने वाली हज़ारों संगतों की सुविधा के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि भारत सरकार का यह निराधार फैसला बिना किसी देरी से वापस लिया जाए। भगवंत मान ने कहा कि एनडीए सरकार ने इससे पहले भी लंगर पर जीएसटी लगाने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सरायों पर जीएसटी लगाने का कदम उठा कर दरबार साहिब में माथा टेकने आने वाले खास कर सिखों के हृदयों को गहरी ठेस पहुंचाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App