टीम इंडिया के सामने फिर पाकिस्तानी चुनौती, हांगकांग की टीम में पाक मूल के हैं 12 खिलाड़ी

By: Aug 31st, 2022 12:08 am

हांगकांग की टीम में पाकिस्तानी मूल के 12 खिलाड़ी; चार भारतीय मूल के, एशिया कप में आज मुकाबला

दुबई – हांगकांग की टीम 12 खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं। चार खिलाड़ी भारतीय मूल और एक खिलाड़ी इंग्लैंड का है। यहां के स्थानीय लोगों में क्रिकेट के प्रति रुचि कम है। इसी वजह से कोई खिलाड़ी देश की राष्ट्रीय टीम में नहीं है। एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ था और इस चुनौती को पार करके टीम इंडिया सुपर चार की रेस में सबसे आगे पहुंच गई है। दूसरे मैच में भारत का सामना हांगकांग के साथ है, लेकिन एक बार फिर भारतीय खिलाडिय़ों को पाकिस्तानी खिलाडिय़ों का सामना करना होगा। दरअसल, हॉन्ग कॉन्ग की टीम में 12 खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं। चार खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं और एक खिलाड़ी इंग्लैंड का रहने वाला है। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में भारत को इन्हीं पाकिस्तानी और भारतीय खिलाडिय़ों से सावधान रहना होगा। एशिया कप के क्वालिफायर राउंड में इन्हीं खिलाडिय़ों ने यूएईए सिंगापुर और कुवैत की टीम को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाई।

लगातार तीन मैच जीतने के बाद हॉन्ग कॉन्ग के खिलाडिय़ों के हौसले भी बुलंद होंगे। ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर आईपीएल टीमों की नजर में भी आना चाहेंगे। यासिम मुर्तजा टीम के सालमी बल्लेबाज पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले हैं। निजाकत खान: हांगकांग के कप्तान भी पाकिस्तान के पंजाब से हैं। हॉन्ग कॉन्ग की मौजूदा टीम के सबसे अहम बल्लेबाज बाबर भी पाकिस्तान के पंजाब राज्य के अटोक से हैं। एजाज का जन्म हांगकांग में ही हुआ है, लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तान के रहने वाले हैं, जो बाद में हॉन्ग कॉन्ग चले गए। जीशान अली ,हरून, एहसान, मोहम्मद घजनपार, अफताब का नाता भी पाकिस्तान से है। वहीद भी हॉन्ग कॉन्ग की टीम का हिस्सा हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App