शिमला में तैयारी, नहीं लगेंगे चडीगढ़ के चक्कर, यूपीएससी समेत कई परीक्षाओं के लिए मिलेगी कोचिंग

By: Aug 22nd, 2022 12:06 am

जोकटा कोचिंग संस्थान की शुरुआत, यूपीएससी समेत कई परीक्षाओं के लिए मिलेगी कोचिंग

ब्यूरो — चंडीगढ़, शिमला

राजधानी शिमला को अब प्रदेश में कोचिंग हब से भी पहचान मिलने लगी है। यहां के शांत वातावरण को देखते हुए प्रदेश ही नहीं, बल्कि बाहरी राज्यों से भी छात्र कोचिंग लेने आते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें यूपीएससी-आईएएसए आईपीएस तथा एचएएस परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अब चंडीगढ़ का रुख नहीं करना पड़ेगा। हिमाचल की राजधानी शिमला स्थित न्यू शिमला की आईसीआईसी बैंक की पास वर्मा निवास में पर रविवार को प्रसिद्ध जोकटा कोचिंग संस्थान की शुरूआत हुई है। इसका संचालन संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश जोकटा करेंगे। जिसका उद्घाटन रविवार को प्रदेश के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया है। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से यह कोचिंग संस्थान चंडीगढ़ में सफलता के झंडे गाड़ चुका है इस संस्थान से पढ़े हुए बच्चे आज प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि अधिकारियों के पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए जोकटा कोचिंग संस्थान ने अपनी पहचान बनाई है। अब प्रदेश के प्रतिभागियों प्रदेश के प्रतिभागियों की सफलता को आसान बनाने के लिए इस संस्थान का शुभारंभ अपने प्रदेश की राजधानी शिमला में किया गया है। शिमला में शुरू हुए सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया है कि शिमला में हमने पहला सेंटर शुरू किया है, जिसका उद्देश्य दूसरे प्रदेशों में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्र-छात्राओं को अपने शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में वह छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चे चंडीगढ़ तैयारी करने जाते हैं, जिसमें उनके मां बाप का काफी पैसा खर्च होता है, साथ ही उन बच्चों को घर से दूर रहना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App