Pro Kabaddi League : प्रो-कबड्डी लीग के 9वें सीजन की नीलामी में छह हिमाचली खिलाडिय़ों पर धन वर्षा

By: Aug 7th, 2022 12:06 am

विपिन शर्मा — बीबीएन

प्रो-कबड्डी लीग के 9वें सीजन की नीलामी में छह हिमाचली खिलाडिय़ों पर जमकर धन वर्षा हुई है, हिमाचल के होनहार कबड्डी खिलाडिय़ों को प्रो-कबड्डी में सात लाख से लेकर 35 लाख रुपए में शामिल किया गया है। 9वें सीजन में सुरेंद्र सिंह, महेंद्र ठाकुर, शिवांश ठाकुर, बलदेव,नितिन चंदेल व विशाल भारद्धाज कबड्डी के मैदान में नजर आएंगें हालांकि कबड्डी प्रेमियों को इस मर्तबा कबड्डी स्टार अजय ठाकुर की कमी प्रो-कबड्डी में जरूर खलेगी। क्योंकि अजय ठाकुर प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में व्यकितगत कारणों से हिस्सा नहीे ले पाए है, लेकिन अगले सीजन में अजय ठाकुर प्रो कबड्डी में धमाल मचाते जरूर नजर आएंगे। होनहार कबड्डी खिलाड़ी विशाल भारद्वाज इस बार तेलुगू टाइटंस का हिस्सा बनेंगे ,जबकि ऊना निवासी सुरेंद्र सिंह यू मुंबा की तरफ से कबड्डी कबड्डी करते नजर आएंगें।

महेंद्र ठाकुर को बंगलुरु बुल्स ने रिटेन किया है, बलदेव गुजरात की तरफ से मैदान में ताल ठोंकेंगे। बीते माह सिनियर नेश्रल कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रर्दशन करने वाले नालागढ़ के नितिन चंदेल ने अपनी परफार्मेंस के बूते जयपुर पिंक पैंर्थस की टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा यू मुंबा ने न्यू यंग प्लयेर्स में शिवंाश ठाकुर को शामिल किया है। बताते चलें कि प्रो-कबड्डी लीग के 9वें सीजन के लिए शुक्रवार को ऑक्शन की शुरुआत हुई, जो शनिवार तक चली। यही नहीं, प्रो कबड्डी में एक बार फिर नालागढ़ के खिलाडिय़ों का जलवा देखने को मिलेगा, इस बार हरफनमौला खिलाड़ी नितिन चंदेल भी प्रो कबड्डी में दम खम दिखाएंगे। हिमाचली खिलाडिय़ों में सबसे ज्यादा महंगे ऊना के सुरेंद्र सिंह रहें है, उन्हें यू मुंबा ने साढ़े 35 लाख रूपए में खरीदा है, इसके अलावा महेंद्र ठाकुर को बेंगलुरू बुल्स ने रिटेन किया है, शिवांश ठाकुर यू मुंबा की तरफ से खेलेंगे। बलदेव को गुजरात ने साढे 21 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है, इसके इलावा नितिन चंदेल को जयपुर पिंक पैंर्थस ने साढ़े 19 लाख में ,कबड्डी के स्टार खिलाड़ी विशाल भारद्धाज को तेलुगू टाइंटंस ने 30 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है। पदम श्री अजय ठाकुर ने कहा कि सभी हिमाचली खिलाड़ी हरफनमौला है, और उन्हें उ मीद है कि इस मर्तबा भी यह खिलाड़ी जबरदस्त प्रर्दशन करेंगे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App